बिलासपुर

पण्डित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस समारोह…..


बिलासपुर – पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विष्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में आज दिनांक 29/03/2023 को 19 वॉ. स्थापना दिवस समारोह का डॉ. बंश गोपाल सिंह, माननीय कुलपति, पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विष्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे श्रीमत् स्वामी सेवाव्रतानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन, बिलासपुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी, माननीय कुलपति, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर उपस्थित रहे।

कुलसचिव, डॉ. इन्दु अनंत ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया एवं सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। स्वामी सेवाव्रतानन्द जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में जहां शिक्षा का अभाव है, दूरस्थ, वनांचलों के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। सभी दानों में विद्या दान सर्वोच्च दान है। प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी ने सभी को 19 वे स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाए दी एवं कहा कि स्थापना का अर्थ होता है मूल स्तर पर क्रियान्वयन करना और विश्वविद्यालय के भविष्य की योजना बनाना।

डॉ. बंश गोपाल सिंह जी ने अपने उद्बोधन में पूर्व कुलपति डॉ. टी.डी. शर्मा एवं डॉ. ए.आर. चन्द्राकर के उल्लेखनीय योगदान को याद किया। उन्होने यह भी कहा कि हमें ट्रेडिशन कोर्स पर जोर देना चाहिए और बहुत सारे एैसे पाठ्यक्रमों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। हमें ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करने की आवयश्कता है जो रेगुलर विश्वविद्यालय जो कोर्स उपलब्ध नहीं करा पाते उस कोर्स को भी हमको जनजन तक पहुँचाना है। सभी को स्थापना दिवस की बधाई भी दी। प्रो. शोभित कुमार बाजपेयी, क्षेत्रीय निदेशक द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button