बिलासपुर

गोदड़ी धाम मे स्थापना दिवस मनाया गया, बहराणा साहब का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर/ संत बाबा हरदास राम साहेब संत बाबा गेलाराम साहिब जी गोदड़ी धाम का 23 वा स्थापना दिवस हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ.ब्रह्म स्वरूप संत बाबा हरदास राम साहेब एवं संत बाबा गेलाराम साहेब दरबार जहराभ!टा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ.. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे झंडा वंदन से हुआ 11:00 बजे अखंड धूनी साहब पाठ आरंभ हुआ 11:30 बजे Trijadi माता की कथा की गई व झूला झुलाया गया. 12:00 बजे भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना कर बहराणा साहब का ढोल बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।


जो कि दरबार साहब से नगर भ्रमण किया शोभायात्रा का जगह जगह आतिशबाजी और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया
जोरापारा तलाब पहुंचकर विधि विधान के साथ बहराणा साहब का विसर्जन किया गया. अखंड ज्योत को प्रहावित किया गया
संध्या 7:30 बजे अखंड धूनी साहब के पाठ साहब को भोग लगाया गया रात्रि 8:00 से 11:00 बजे तक बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा से एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी से साध संगत को सत्संग से निहाल किया सत्संग में बलराम भैया ने बाबा हरदास राम बाबा गेलाराम साहेब जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि बाबा अपने भक्तों को अच्छी तरह समझते थे. वे
सच्चे संत थे जिन्होंने हमेशा दीन दुखियों गरीबों की सेवा की लोगों का उद्धार किया बाबा गेलाराम हमेशा अपने गुरु बाबा हरदास राम की सेवा में लगे रहते थे यहां तक कि अपने घर परिवार की चिंता नहीं करते थे गुरु की सेवा को ही अपना धर्म और कर्म माना था वह अंत तक अपने गुरु के साथ रहे जब बाबा ब्रह्मलीन होने के बाद जलगांव मैं बाबा गेला राम साहिब जी को
गद्दी पर बैठाया गया तो उन्होंने अपने गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर सेवा कार्य को आगे बढ़ाया और भक्तों में ही भगवान बसता है दीन दुखियों की सेवा करना मूक जानवरों की सेवा करना प्यासे को पानी पिलाना भूखे को खाना खिलाना और सेवा के अन्य परोपकारी कार्य चलाए जाते हैं. दरबार साहब के माध्यम से निरंतर उनके सानिध्य में देशभर में 70 से अधिक स्थानों पर गोदड़ी धाम की स्थापना की हैं जहां सामूहिक विवाह, सामूहिक जनेऊ संस्कार, स्वास्थ्य शिविर व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए ठहरने वभोजन की व्यवस्था सुबह शाम सत्संग कीर्तन किया जाता हैं.
बलराम भैया जी के द्वारा
बाबा गेलाराम साहेब जी एवं श्री राधा कृष्ण के कई भक्ति भरे भजन गाए …
इस दिल की धड़कन में बाबा गेलाराम बाबा हरदास राम साहेब रहते हैं

राम आया है श्याम आया है गायों का गोपाल आया है

राधे राधे जपना तो होगे निहाल कहीं ना कहीं तो मिलेंगे कृष्ण गोपाल

शाम की राधा बोलो शाम की राधा

यह जलगांव वाला घनश्याम है बाबा गेलाराम है

जय बाबा जय बाबा

बाबा गेलाराम मस्त है बाबा हरदास राम जबरदस्त है

ऐसे कई और भक्ति भरे भजन गाए जिसे
सुनकर भक्तजन झूम उठे आखिर में
आरती कर अरदास की गई व जन कल्याण के लिए पल्लो पाया गया. इस मौके पर केक काटा गया बाबा को भोग लगाकर संगत में वितरण किया गया.बाबा का प्रसाद आम भंडारे का आयोजन किया गया।


बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भंडारा ग्रहण किया. आयोजन सफल बनाने में राजकुमार लालचंदानी, अशोक डगवानी, राजा लालचंदानी, हरीश लालचंदानी, गोविंद गिद्वानी, राजकुमार कलवानी, प्रह्लाद गिद्वानी, गोपी गंगवानी, देवानंद शिताजा, ईश्वर गिदवानी , मोहनलाल डेमरा,रवि प्रितवानी, संतोष लालचंदानी, हरीश लालचदनी, डॉक्टर हुंदल दास सोमनानी,
विशाल लालचंदानी, महिला मंडल की सदस्य सरिता लालचंदानी, रेखा लालचंदानी,माया डेमरा, स्वेता असरानी,कुमारी लालचंदानी, लक्ष्मी सोमनानी, रेखा हिंदूजा, राजकुमारी लालचंदानी, अनीता लालचंदानी, सोनिया लालचंदानी, सिया लालचंदानी का विशेष सहयोग रहा
यह जानकारी राजकुमार कलवानी के द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button