छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिलाओं की अश्लील पोस्ट डालने वाले तंत्रा समेत दो बार के मैनेजर, लाइसेंधारी और कर्मचारी समेत 4 गिरफ्तार, एक फरार..

बिलासपुर : शहर के 36 सिटी मॉल स्थित तंत्रा समेत दो बार के संचालकों ने महिलाओं के आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों बार में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार महिलाओं ने शुक्रवार को तारबाहर और सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि लिंक रोड स्थित एक बार और 36 सिटी मॉल स्थित तंत्रा बार के संचालक और प्रबंधन ने फेसबुक, इंस्टाग्राम व वाट्सएप के माध्यम से महिलाओं का अश्लील एवं कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया है।

इसके साथ ही बार में हर दिन अलग-अलग प्रलोभन देकर अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढांवा दिया जा रहा है।

शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने दोनों बार में देर शाम दबिश दी। दोनों बार से पुलिस ने महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जब्त कर की।

ये हुए गिरफ्तार
लिंक रोड स्थित बार के मैनेजर संदीप राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि लाइसेंसधारी जितेन्द्र जायसवाल फरार हो गया है।

पुलिस ने तंत्रा बार की लाइसेंसधारी शोभा पाठक, मैनेजर धनंजय राउत राय और कर्मचारी पार्थिव पांडेय को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button