बिलासपुर

बिलासपुर की चार बेटियां छत्तीसगढ़ सीनियर विमेंस T20 ट्रॉफी खेलेंगी, बीसीसीआई के मार्गदर्शन मे 17 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़े उत्साह का समाचार है बिलासपुर की चार महिला खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर वूमेंस T20 ट्रॉफी टीम के लिए किया गया है. बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच कोलकाता के मैदान में खेले जायेंगे. बिलासपुर सिनियर के चार महिला खिलाड़ी ऐश्वर्या सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, प्रतिज्ञा सिंह, और सृष्टि शर्मा का चयन किया गया है.


छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष सभी वर्गों के महिलाओं का ट्रायल के रूप में चयन किया जाता है. इसके बाद ही खिलाड़ियों के मध्य सिलेक्शन मैच कराया जाता है.साथ ही पिछले 27 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वूमेन सीनियर इनविटेशन कप खेला जा रहा था,जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही और आंध्र की विजय हुई थी. इनविटेशन कप में प्रदर्शन को देखते हुए ही छत्तीसगढ़ वूमेंस सीनियर T20 स्टेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है.


छत्तीसगढ़ अपना पहला टी 20 मैच विर्दभा के साथ 17 अक्टूबर खेलेगा, दूसरा मैच 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मध्य, तीसरा मैच 20 अक्टूबर को कर्नाटक के मध्य चौथ मैच 22 अक्टूबर को उत्तराखंड के साथ , पांचवा मैच 24 अक्टूबर को पांडिचेरी के , 26 अक्टूबर को छठवां मैच अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध और सातवा और अंतिम मैच 28 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के साथ होगा.


सभी महिला खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ सिनियर वूमेंस टी 20 ट्रॉफी के लिए टीम में चयन होने पर छग क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपाई देवेन्द्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला ओपी यादव दिलीप सिंह राजेश शुक्ला कमल घोष टी साई कुमार डॉ आर डी पाठक डॉ अशोक मेहता डॉ वैभव ओत्तलवार, राजुल जाजोदिया भूपेंद्र पांडे सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी सुशांत शुक्ला, प्रवीण कुमार, फिरोज अली एस जावेद अभिषेक सिंह शेख अल्फाज महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाइयां देक़र जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button