कोयले से भरे दो ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त…वही कोयले से भरा 1 ट्रेलर अनियंत्रित होकर जा पलटा खेत में
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में आज 4 सड़क हादसे हुआ है। जिसमें 2 कोयले से भरे ट्रेलर दुर्घटना ग्रस्त हुए तो एक कोयले से भरा ट्रेलर अनियत्रित होकर खेत मे पलट गया। तो वहीं एक कोयले से भरा ट्रक बीच पुलिया में ट्रक के 3 टायर फट गया और पट्टा टूट जाने से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वही एक माजदा वाहन सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसा। वहीं हादसे में एक ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है। वहीं सड़क हादसों के चलते छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क में बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित है।जिले में आज सुबह से 4 सड़क हादसे हुए है।
पहला हादसा पेण्ड्रा के अमरपुर रोड स्थित अरपा उद्गम के पास हुआ जहा पर दीपिका कोयला खदान से कोयला लेकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित जैतहरी मोजर बेयर पॉवर प्लांट जा रहा एक ट्रेलर अनियत्रित होकर खेत मे जा घुसा हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।
तो दूसरा सड़क हादसा गौरेला से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली मुख्यमार्ग पर हर्राटोला गांव में स्थित पुलिया पर हुआ जहा पर एक कोयले से भरा ट्रक का बीच पुलिया में तीन टायर फट गए और ट्रक का पट्टा भी टूट गया जिसके चलते ट्रक वही पर बैठ गया जिसके चलते हर्राटोला से गौरेला की ओर जाने वाली सड़क में 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
वही तीसरा हादसा गौरेला से अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर मेढुका गांव के पास हुआ जहा पर सड़क के किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रेलर में पीछे से एक कोयले से भरा ट्रेलर जा भिड़ा हादसे में ट्रेलर का केबिन का हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक को मामूली चोट ही आई है। जिसके चलते मेढुका गांव से अनूपपुर को जाने वाली सड़क पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
तो चौथा हादसा वही मेढुका गांव के पास ही एक माजदा हादसे का शिकार हो गया जो सड़क किनारे खड़े एक कोयले से भरे ट्रेलर में पीछे से जा घुसा हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।।सड़क हादसे के चलते छत्तीसगढ़ से चलकर अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली गौरेला वेंकटनगर अनूपपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक रात से परेशान है तो उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग बिलासपुर को जाने वाली यात्री बस भी परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रही है।