दो नग हाथी दाँत, पेंगोलिन स्केल के साथ चार स्मगलर पकड़ाए….
(रामप्रसाद गुप्ता) : एमसीबी – मनेंद्रगढ़ वन मंडल के द्वारा चार आरोपियों के साथ दो नग हाथी दाँत, पेंगोलिन स्केल, एक बाईक व सोमू गोल्ड वाहन की हुई जप्ती की गई है, चार आरोपियों में दो सोनहत क्षेत्र व दो सूरजपुर जिला निवासी है, सभी आरोपियों को न्यायालय से रिमाण्ड में लेकर जेल भेजा गया।सरगुजा संभाग में लगातार हो रही हाथियों की मौत के कारण आला अधिकारी चिंतित थे और तस्करों को पकड़ने की योजना बना रहे थे।
इसी तारतम्य में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। वन अमले ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों द्वारा कई खुलासे किये गये है।वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल के निर्देशानुसार तथा उप वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ और केल्हारी के नेतृत्व में स्पेशल फॉरेस्ट टीम द्वारा वन तस्करों को रात में जंगल में विशेष अभियान चलाकर लगभग 25 लाख रुपयों के हांथी दांत और पेंगोलिन की सुखी खोपड़ी, टाटा सूमो वाहन समेत 4 अपराधियों को पकड़ लिया है।
वन परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के अन्तर्गत हांथी दांत एवं पेंगोलिन शल्क तस्करी से सम्बधित वन अपराध में लिप्त पाये गये 4 अपराधियों को वनमंडलाधिकारी के आवश्यक दिशा निर्देश और वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ आर एस कुर्रे, बिहारी लाल शर्मा, जगदेव सिंह,दीपक कोल, अजय सिंह, रामायण तिवारी, यशवंत रजवाड़े, ईश्वर चंद, विजय पैकरा,अभ्यास सिंह, ताम्रध्वज श्रीवास का सराहनीय योगदान रहा।