Uncategorized

VIDEO : इस्लामी मुल्क मोरक्को की जीत के बाद दंगों की आग में जल उठा फ्रांस

(शशि कोन्हेर) : कतर  में आयोजित किए गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया है, मोरक्को की इस जीत के बाद फ्रांस में हालात खराब हो गई है, वहां तमाम स्थानों पर दंगों की खबर सामने आई है, फ्रांस के अहम शहर लिली, चैप्स एलिस और एविग्नन के साथ ही राजधानी पेरिस में भी दंगे भड़क गए हैं।


पेरिस में दंगों के दौरान मोरक्को समर्थकों ने पुलिस पर हमले भी किए हैं, पुलिस पर किए जा रहे हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि लोगों की भारी भीड़ पुलिस पर पत्थर बरसा रही है, दंगाई पुलिस पर लाठी-डंडों से भी हमला कर रहे हैं।

साभार सोशल मीडिया

गौर हो कि FIFA World Cup में पहली बार सेमीफाइनल में पहुँचकर मोरक्को ने इतिहास रच दिया है, मोरक्को पहला अरब और अफ्रीकन देश है जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना मोरक्को से होगा, सेमीफाइनल 14 और 15 दिसंबर को होगा वहीं फाइनल 18 दिसंबर को आयोजित होगा।

मोरक्को के हजारों समर्थक जीत के बाद सड़कों पर निकल आए और पेरिस के खास चौक पर इकट्ठा हो गए इस दौरान वह मोरक्को के झंडे लहराते रहे, नारेबाजी करते रहे बाद में भीड़ ने उत्पात करना शुरू कर दिया और वाहनों के साथ-साथ भीड़ ने अगल-बगल की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।


दंगाइयों द्वारा किए गए हमलों में भारी नुकसान हुआ है, इस दौरान भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की सड़कों पर ईंट-पत्थर भारी मात्रा में बिखरे दिखे वहीं फ्रांस पुलिस इन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयास करती दिखी लेकिन हालात और खराब होते गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button