Uncategorized

फ्रांस का एफिल टावर करवाया गया खाली, पुलिस को मिली बम की सूचना…..

(शशि कोन्हेर).: फ्रांस का एफिल टावर खाली करवा दिया गया है। पुलिस को वहां पर किसी से बम मिलने की सूचना मिली है। अब ये अफवाह है या सच, इसकी जांच की जा रही है, इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी ने एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी, उस वजह से जो प्रोटोकॉल रहता है, उसके तहत वहां मौजूद सभी टूरिस्ट्स को तुरंत बाहर निकाला गया।

बम से उड़ाने की धमकी, कितनी सच्ची?
बताया जा रहा है कि दोपहर डेढ़ बजे पुलिस को ये इनपुट मिला कि एफिल टावर को बम से उड़ा दिया जाएगा। उस एक इनपुट के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं और उनकी तरफ से इलाकों को चारों तरफ से घेर लिया गया।

सबसे पहले टूरिस्ट्स को वहां से हटाने का काम किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि हजारों पर्यटक एफिल टावर देखने आते हैं, ऐसे में वहां पर सुरक्षा टाइट ही रहती है।

लेकिन इस बार जब बम होने की खबर मिली, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। सभी तुरंत वहां से बाहर निकाले गए और बॉम्ब स्कॉड ने अपना एक्शन शुरू किया। अभी तक ये साफ नहीं है कि किसकी तरफ से ये धमकी दी गई थी। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है, लेकिन किसी भी तरह का बयान देने से बचा जा रहा है। इससे पहले भी ऐसी धमकियां दी गई हैं, लेकिन तब वो सभी अफवाह साबित हुईं।

फ्रांस में पहले भी हुआ बवाल
वैसे फ्रांस में इससे पहले भी एक बड़ा विवाद देखने को मिल गया था। पुलिस द्वारा एक नाबालिग को गोली मार दी गई थी, उसके बाद से देश में दंगे जैसी स्थिति बन गई और जमकर बवाल काटा गया।

असल में फ्रांस के जलने का कारण एक गोलीकांड था जिसमें 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई। ये गोली एक पुलिस ऑफिसर ने चलाई, वो भी प्वाइंट ब्लांक से। नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अब ये एक साजिश के तहत हुआ या सिर्फ महज एक हादसा रहा, इसी की जांच अभी भी की जा रही है।

घटना की बात करें तो आरोप ये लगा था कि नाबालिग तेज रफ्तार में एक रेंटल गाड़ी भगा रहा था। उसने एक बार नहीं कई मौकों पर ट्रैफिक के नियम तोड़ दिए।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा। उस वीडियो में दिख रहा था कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उसे रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी भी पीछे भाग रही है, जब करीब आते हैं तब शीशा खोल फायर किया जाता है। गोली सीधा शीशा तोड़ते हुए उस नाबालिग को लगती है और कुछ सेकेंड में ही गाड़ी क्रैश कर जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button