छत्तीसगढ़

करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर किया खेल..

(आशीष मौर्य के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – शेयर मार्केट कम्पनी खोलकर लोगो से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले कंपनी के संचालक को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों से भारी मात्रा में कम्पनी के फर्जी सील, इकरार नामा व अलग -अलग कम्पनी के बैंक चेक बुक, फिंगर मशीन, फर्जी सर्टिफिकेट, 5 मोबाइल बरामद किया हैं।

आरोपी 2001 से फर्जी कम्पनी का संचालन कर रहा था, आरोपी लोगों को बड़ी बड़ी कम्पनीयों मे पैसा लगा रहा था वही लोगों को शक ना हो समय -समय पर कुछ रकम लोगों को देकर विश्वास मे लेता था, कई पीड़ितों ने कम्पनी के झाँसे मे आकर कर्ज तक लिया है।

आरोपी विनायक कृष्णा रात्रे द्वारा 2023 से लोगों को पैसा देना बंद कर दिया, लोगों को चूना लगाने वाले  रात्रे द्वारा लोगों के पैसो से विदेशो का मज़ा भी लेता था,कम्पनी का संचालन विनायक कृष्णा रात्रे उषालता काम्प्लेक्स मे किम्स के सामने कर रहा था।

दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत मगरपारा रोड स्थित उषालता काम्प्लेक्स मे संचालित साईं कृष्णा कम्पनी का है, जैसे ही कम्पनी के द्वारा लोगों को पैसे देना बंद किया गया।

तो पीड़ितों के द्वारा सिविल लाईन पुलिस फ़ौरन ही संज्ञान मे लेकर उच्च, अधिकारियों को इससे अवगत कराया, व मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई मे जूट गयी, शेयर मार्केट के ब्रोकर ने साईं कृष्णा कम्पनी के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर, करोड़ों का घोटाला किया व घोटाला के पैसे से कई जगह कैफे भी खोला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button