शासकीय हाई स्कूल बसहा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण………
रतनपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नौवीं के छात्रों को निःशुल्क साइकिल एवं पुस्तक का वितरण राजेंद्र साहू(डब्बू ) छाया विधायक बेलतरा विधानसभा,सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि,शीतल दास महंत सदस्य खाद्य सुरक्षा एवं पोषण आहार,महेत्तर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण, रामकुमार भोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता,भूपेंद्र भारद्वाज पूर्व सभापति,श्रीराम नेताम जनपद सदस्य,बृजेश साहू सरपंच प्रतिनिधि,श्रीमती तीजिया भाई उपसरपंच, किशन पटेल, भानु प्रताप कश्यप,संतोष श्याम प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बसहा, राजेश पांडे व्याख्याता,ग्राम पंचायत के पंच एवं छात्र-छात्राओ के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित करते हुए शीतल दास मानिकपुरी द्वारा सरकार के महत्वकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए छात्राओ को दिए जाने वाले निःशुल्क साइकिल व पुस्तक, वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पालक और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है बच्चों को जिस तरह से उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ।
ताकि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि ने अपने वक्तव्य में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर को बेहतर करने के लिए हम सब को आगे आकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की बात कहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हम अग्रेषित हो बच्चों को प्रोत्साहन करते रहें जो भी उनकी समस्याएं हैं उन समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए आज बालिका हर स्तर पर आगे बढ़ते जा रहे हैं विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों से बढ़कर छात्राएं आगे आ रहे हैं शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है।
जिससे अपने जीवन को बेहतर किया जा सकता है रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं विभिन्न सेक्टरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं और समाज को एक नई दिशा देने में भी अपना योगदान देते आ रहे हैं और आने वाले पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और प्रगति के पथ पर छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ते रहें।
राजेंद्र साहू छाया विधायक बेलतरा विधानसभा ने अपने वक्तव्य में सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हम सबको यह प्रयास करना चाहिए की कोई भी बालक और बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे छत्तीसगढ़ सरकार छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क रूप से पुस्तकें प्रदान कर रही हैं ।
छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत निःशुल्क साइकिल दिया जा रहा है साथ ही साथ सरकार विभिन्न योजनाओं का भी लाभ आम लोगों को भी दे रही है हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित करते रहें शिक्षा में वह ताकत है अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए रोजगार मुखी योजनाओं को भी अपना सकते हैं आने वाले समय में बालिका शिक्षा के महत्व को समझते हुए हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहें उन्हें मार्गदर्शन करते रहें बेहतर शिक्षा के लिए हम सतत प्रयासरत हैं किसी प्रकार की कमियों को दूर किया जाना हम सबका दायित्व है ।
बच्चों के जो शिक्षा का स्तर और आगे बढ़ सके इसके लिए हम सब तैयार रहें बालिका शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए उनको प्रोत्साहित करते रहें आने वाले समय मैं बालिकाएं और उससे भी आगे बढ़कर शिक्षा हासिल कर रही हैं आज उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है तभी क्षेत्र से उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर, इंजीनियर,शिक्षक कुशल व्यवसायिक बन सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर जीने का भी क्षमता बना सकते हैं।
रामकुमार भोई अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने उद्बोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है आज ग्रामीण क्षेत्र से छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाएं शिक्षा को अपने हथियार बनाने के लिए तत्पर हैं ग्रामीण क्षेत्र में आज छात्राएं डॉक्टर इंजीनियर और शिक्षक बन रहे हैं ।
पालक एवं हम सबका दायित्व होता है शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करते रहें उन्हें मार्गदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा बढ़ सकता है हम सब के प्रयास से यह संभव हो सकता है कि बालिका शिक्षा के कार्यों को आगे बढ़ाने में जनप्रतिनिधि एवं पालक की भी भूमिका अहम हो।