अम्बिकापुर

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर/ सरगुजा – छत्तीसगढ चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई, एन एच एम एम आई सूपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, रायपुर एवं गायत्री हास्पिटल एवं पैथो लैब सेंटर, अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 सितंबर को अग्रसेन सेवा सदन, अम्बिकापुर में निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से रायपुर से डाक्टर स्नेहिल गोस्वामी, सलाहकार- हृदय रोग एवं अम्बिकापुर से डाक्टर रितेश गुप्ता, मधुमेह एवं थायरायड रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क सभी मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य शिविर में आए सभी मरीजों की ईसीजी की जांच डाक्टर रितेश गुप्ता के सौजन्य से पूर्णतः निःशुल्क की गई। साथ ही चैम्बर आफ कामर्स, सरगुजा इकाई के विशेष आग्रह पर गायत्री पैथोलैब द्वारा बहुत ही रियायती दरों पर खून एवं अन्य लैब संबंधी जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का निर्धारित समय सुबह 10 बजे से 02 बजे तक था जिसमें करीब 70 मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ। छत्तीसगढ चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई की पूरी कार्यकारिणी द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में अपना पूर्ण योगदान दिया गया। शिविर के समापन पर चैम्बर आफ कामर्स की तरफ से सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं उपहार दे कर किया गया। साथ ही इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान देने हेतु डाक्टर स्नेहिल गोस्वामी, डाक्टर रितेश गुप्ता,एन एच एम एम आई रायपुर से आए श्री उपेंद्र शुक्ला, गायत्री पैथोलैब से श्री नवीन द्विवेदी एवं उनकी टीम का चैम्बर आफ कामर्स द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया। उक्त शिविर के आयोजन में चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार अग्रवाल, श्री सुनील कुमार अग्रवाल, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री गुलाब चंद धनवानी, श्री अमित अग्रवाल, श्रीमति इति चतुर्वेदी, श्री अभिषेक सिंह, श्री अमित तिवारी, श्री शिवांशु गुप्ता, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री शुभम अग्रवाल, श्री वेदांत चतुर्वेदी, श्री अभिषेक, रश्मी जी ने अपना हर संभव सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button