(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर मे क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जो दिनांक 7 मई से निरंतर 1 माह तक सुबह शाम अयोजित किया जा रहा हैं ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन क्रिक्रेट प्रशिक्षण में उम्र 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रशिक्षित कोचो के द्वारा दिया जा रहा है।
जिस में मुख्य कोच की भूमिका और ग्रीष्मकालीन कैंप का प्रभार रितेश शुक्ला के तत्वाधान में यह आयोजन किया जा रहा है इनके अलावा अन्य कोच के रुप में भूपेंद्र पांडेय ,ओपी यादव ,अभिषेक सिंह ,शैलेश सैमुअल, दिलीप सिंह, सुशांत शुक्ला, एस जावेद , रोहित ध्रुव,शब्बीर अली, अभिनव शर्मा, सौरभ राय , मोइन मिर्ज़ा के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इनके आलावा स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर अध्यक्ष नवीन जाजोदिया उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई , आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला, के मार्गदर्शन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रशिक्षण में खिलाड़ियों को दिन के सुबह 6:00 से 8:30 बजे तक और शाम को 3:30 से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें खिलाड़ियों को प्रातः काल फिटनेस रनिंग क्रिकेट स्किल शारीरिक व्यायाम कराया जाता है और शाम के समय खिलाड़ियों को ओपन नेट ड्यूस बॉल दौरा टेनिस बॉल द्वारा नेट्स कराया जाता है और विकट कीपिंग के स्किल शिखाए जाते है और सभी खिलाड़ियों को निशुल्क किट बैग , बैट और बॉल और अन्य क्रिकेट सामग्री क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।