देश

आजादी पहले ही मिल जाती अगर गांधी जी…फिल्म ‘सावरकर’ का टीजर हुआ जारी

(शशि कोन्हेर) : वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का पोस्टर कुछ समय पहले आया था। इस फिल्म से रणदीप हुड्डा निर्देशक के तौर पर भी डेब्यू करने वाले हैं। 1 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में वह अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते हैं। वीडियो की शुरुआत में वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा जेल के अंदर चलते हुए दिखते हैं। बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है, ‘आजादी की लड़ाई 90 साल चली। पर ये लड़ाई कुछ ही लोगों ने लड़ी थी बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे।’

फिल्म का टीजर रिलीज
वीडियो में आगे अंग्रेजों का भारतीयों पर अत्याचार दिखाया जाता है। बैकग्राउंड में आगे एक्टर ने कहा, ‘गांधी जी बुरे नहीं थे लेकिन वह अगर अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 30 साल पहले ही आजाद हो जाता।’ रणदीप को जेल की सजा दी जाती है। उन पर अत्याचार होता है। टीजर में लिख आता है कि सावरकर ही वह थे जो अंग्रेजों के लिए मोस्ट वांटेड इंडियन थे। इसके साथ ही उन्हें लिखा आता है कि सावरकर से भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस प्रेरित हुए।

टीजर में रणदीप आगे कहते हैं, ‘मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी लेकिन बात अगर किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा।’ आखिर में लिखा आता है, ‘कौन है जिसने उनकी कहानी खत्म किया?’

कब आएगी फिल्म
टीजर लॉन्च के मौके पर रणदीप ने कहा, ‘सावरकर की जिंदगी अविश्वसनीय रही है। जैसा कि मैंने अपनी फिल्म के रिसर्च के वक्त पाया। उनके बारे में और अधिक सीखा। मैं उनकी जबरदस्त प्रशंसा करने लगा हूं इसलिए उनकी 140वीं जयंती पर हमारी फिल्म की एक झलक साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’

फिल्म को आनंद पंडित और संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया है। इसमें अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी हैं। इसे रणदीप हुड्डा और उत्कर्ष नैथानी ने मिलकर इसे लिखा है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button