बाबा मूसा शहीद का उर्स 10 से, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत होंगे मुख्य अतिथि….
(डब्बू ठाकुर) : रतनपुर. बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 96 वां सालाना उर्स शुक्रवार 10 जून से शुरू होगा. 11 जून शनिवार को देश के मशहूर कव्वाल अनवर जानी मुंबई और सईद फरीद निजामी यूपी की कव्वाली का कार्यक्रम होगा।
मुस्लिम जमात रतनपुर द्वारा जूना शहर स्थित दरगाह में बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 96 वां सालाना उर्स शुक्रवार 10 जून से मनाया जाएगा. शुक्रवार को बाद नमाज असर करैहापारा स्थित जामा मस्जिद से संदल चादर निकाला जाएगा,जो हटरी स्थित साईं बाबा के दरगाह में चादरपोशी कर शहर गस्त करते हुई मदारबाड़ा पहुंचेगा जहाँ फातेहाख्वानी के बाद संदल चादर बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह की जूना शहर स्थित दरगाह पहुंचेगी. जहाँ गुस्ल के बाद अकीदत के साथ संदल चादर पेश किया जाएगा. बाद नमाज ईशा ओलमा-ए-कराम की तकरीर होगी।
शनिवार 11 जून को रात 09 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं श्रम कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन शिव डहरिया व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत सिंह होंगे ।
अध्यक्षता महापौर रायपुर एजाज ढेबर करेंगे। अति विशिष्ठ अतिथि विधायक रेणू जोगी, धर्मजीत सिंह, शैलेश पाण्डेय पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जितेन्द्र मुदलियार होंगे विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमीन मेमन, विजय केशरवानी, विवेक वाजपेयी, शेख नज़रुददीन, त्रिलोक चंद्र श्वीवास, आरिफ खान, यासमीन खान, नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे उपस्थित रहेंगे। कव्वाली के कार्यक्रम में देश के मशहूर कव्वाल अनवर जानी मुंबई और सईद फरीद निजामी यूपी की कव्वाली का कार्यक्रम होगा।
12 जून रविवार की सुबह बाद नमाज फजर, रंग की महफ़िल के बाद कुल की फातेहा होगा।कार्यक्रम की तैयारियों में निजाम अली सदर,हक़ीम मोहम्मद पार्षद,मिर्जा हारून बेग एल्डरमेन,निसार खान,जमीर खान,शेख दाऊद मोहम्मद,रवि रावत,राजा रावत,हुसैन खान,मोमिन खान,पुरे मुस्लिम जमात रतनपुर जुटा हुआ है।