छत्तीसगढ़बिलासपुर

फल व्यापरियों ने महाशिवरात्रि पर झांकी सजाकर लगाया विशाल भंडारा

(दिलीप जगवानी)  : बिलासपुर : बर्फ का शिवलिंग और नंदी की आकर्षक झांकी देखने वालों का तांता लगा, शनिचारी बाजार फल व्यवसायी संघ ने मनोहारी झांकी सजाकर लोगों को श्रद्धापूर्वक भंडारा कराया.
बिलासा चौक में महा शिवरात्रि पर्व की रौनक देखी गई यहां हर साल की तरह फल व्यवसाई संघ ने विशाल आयोजन किया. 

बर्फ से तैयार शिवलिंग और नंदी का दर्शन करने लोग दूर-दूर से पहुंचे थे. शिवरात्रि पर फल व्यवसाई संघ का आयोजन लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है. थोक फल व्यवसाई सुनील सलूजा और शनिचरी बाजार फल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वर जायसवाल ने पूजा आरती कर कर सभी के लिए भोलेनाथ से मंगल कामना की. उन्होंने बताया कि आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है लोगों का उत्साह शिवरात्रि पर देखते ही बनता है.


शनिचरी बाजार के फल व्यवसाई संघ के प्रयास से  महाशिवरात्रि का यह बड़ा आयोजन लोगों को वर्ष भर याद रहता है. आते जाते लोगों ने ठंडाई  शरबत और भंडारा से पूरी सब्जी का मन भर कर  आनंद लिया  व्यापारियआपसी एकता और भाईचारा का परिचय देकर यहां हर साल श्रद्धामय आयोजन करते हैं भक्तों की सेवा मे सभी व्यापारी और उनके कर्मचारी समर्पित दिखाई दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button