भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…. ईडी के अफसर क्यों नहीं बताते कि कितनी रकम और संपत्ति मिली..?हम डरने वाले नहीं..!
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से ED की टीम के द्वारा लगातार अफसरों और कारोबारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है। काबिले गौर है कि ईडी ने अपनी इस कार्रवाई में आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारियों को अपनी जद में लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार भी कर लिया।
इस पूरी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ED छापों के बाद बताती क्यों नहीं कि कहां कितना कैश मिला, संपत्ति मिली, क्या गड़बड़ी मिली। ये छापे भाजपा हमें डराने-झुकाने के लिए करवा रही है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा क्या 3 दिनों से वे पैसे गिन रहे हैं और उनकी गिनती पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में जो सबसे बड़ा महान नान घोटाला हुआ उसकी जांच क्यों नहीं कर रही ईडी..? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं चाहे डराने की जितनी कोशिश कर लो।