कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार, 14 सितंबर की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि ढेलवाडीह बायपास पर कुछ लोग पुलिस अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
त्वरित कार्रवाई करते हुए कटघोरा पुलिस ने पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, जिनमें चार SECL के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब झारखंड निवासी ट्रक चालक हार्दिक अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई कि रायपुर से चावल लोड कर बिहार जाते समय, उसकी गाड़ी को एक बोलेरो वाहन ने सायरन बजाते हुए रोका।
बोलेरो से उतरे पांच लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कागजात दिखाने के बावजूद उसे गाड़ी से बाहर खींचा। आरोपियों ने उससे 2000 रुपए नकद और मोबाइल छीन लिया।
आरोपी नियमित रूप से भारी वाहनों को निशाना बनाते थे और आपस में ‘साहब’ कहकर बुलाते थे, ताकि ट्रक चालकों को आसानी से गुमराह कर सकें।
कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. मुकेश केशरवानी, पिता- प्रदीप केशरवानी, उम्र 36, वर्ष- निवासी केरा रोड, थाना- शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा
2. अभिषेक मीणा, पिता- रामप्रसाद मीणा, उम्र 26 वर्ष, निवासी- आदर्श नगर जयपुर, थाना सांगानेर, जिला जयपुर, राजस्थान
3.विकास मीणा, पिता- स्वर्गीय सतीश मीणा, उम्र 28 वर्ष, निवासी सनसिटी सीकर, जयपुर राजस्थान
4. दिलीप कुमार यादव, पिता- परदेशीराम यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा कोरबा
5. हरप्रसाद पटेल, पिता- स्वर्गीय संतोष पटेल, उम्र 27 वर्ष, निवासी- बलगी- थाना बांकीमोंगरा, कोरबा.