साधु के वेश में जोनल स्टेशन से गाँजा तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी एन्टी क्राइम यूनिट की कार्यवाही….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : जोनल स्टेशन में जीआरपी ने साधू के वेश पर गाँजा तस्करी कर रहे एक अधेड़ को 6 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। वह कटनी छोर में प्लेटफार्म 6 पर ट्रेन का इंतजार करते बैठा था। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गांजा तस्करी पर अंकुश – लगाने के लिए अभी जीआरपी की टीम लगातार ट्रेन व स्टेशनों की जांच कर रही है। तभी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति साधु के हुलिए में मादक पदार्थ लेकर कटनी की और जाने वाला है, सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर साधु को पकड़ा गया। इसके बाद पूछताछ की गई।
इस पर उसने अपना नाम हरिदास बैरागी उम्र 60 वर्ष पता-कुम्हारी ज़िला दुर्ग बताया। जब उसके पास रखे बैग की तलासी ली गई तो उसमें 6 किलो मादक पदार्थ गाँजा बरामद हुआ,जिसे वह अवैध रूप से झाड़सूगुडा से अमरकण्टक परिवहन कर रहा था। जिसकी क़ीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रू आकी गई हैं।
जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस कार्यवाही में विशेष रूप से थाना प्रभारी बिलासपुर स्टाफ़ जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी मन्नु प्रजापति का विशेष योगदान रहा।