देश

450 रुपए में गैस सिलेंडर….राखी के लिए 250 और मुख्यमंत्री शिवराज ने बहनों को दिए ढेर सारे गिफ्ट


(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना सम्मेलन’ भोपाल में राज्य की महिलाओं को ढेर सारे गिफ्ट दिए। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि सावन के महीने में अब रसोई गैस 450 रुपए में मिलेंगे। ‘मामा’ ने राज्य की बहनों को एक राखी गिफ्ट भी दिया है।


सीएम शिवराज ने कहा, मैं आज… अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको। 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’ यानी इस महीने ‘लाडली बहनों’ को एक हजार और ढाई सौ (राखी के लिए) कुल 1250 रुपए मिलेंगे। वहीं ‘मामा’ ने ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर से हर महीने अब 1250 रुपए मिलेंगे।


सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहनों ने मुझसे कहा कि भैया बिजली की बिल बहुत आ रहे हैं। तो सुनो मेरी बहनों… आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। मैं उनकी व्यवस्था करूंगा। सितंबर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे। और उसके बाद गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।’

सीएम शिवराज ने ‘लाडली बहना सम्मेलन’ में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं… सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button