गिरिराज सिंह की असदुद्दीन ओवैसी को नसीहत, जहर उगलना और जिन्ना के रास्ते पर चलना बंद करें
(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत, पूरी दुनिया को अमन चैन का रास्ता दिखाने वाला भारत बन गया है। नरेन्द्र मोदी कीर्तिमान स्थापित करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। ओवैसी जिन्ना के रास्ते पर चलना और जहर उगलना बंद करें। उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस की लड़ाई हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई अन्य मामला, दुनिया में भारत को नरेन्द्र मोदी ने उस ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है, जिसका सपना कभी कांग्रेस और ओवैसी ने देखा भी नहीं था। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय व स्थानीय मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए बिहार में गिर रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की।
बिहार की हालत बिगड़ती जा रही
गिरिराज सिंह ने कहा है कि नए गठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ना शराब रुक रही है और ना ही विधि व्यवस्था ठीक हो रही है। बिहार में शराब व अपराध का गहरा संबंध होने से हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के इंडस्ट्रीयल हब बेगूसराय को 50 हजार करोड़ से अधिक की राशि का निवेश कराया। बेगूसराय पुनर्जीवित हो रहा है। आइओसीएल, एनटीपीसी, हर्ल, एनएचएआई लगातार विकास कर रही है।
सबको आवास और हर सड़क का होगा पक्कीकरण
गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 53 हजार आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सूची वाले जो लोग भी बच गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत आवास दिलाएं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए 2014 से 2023 तक 23 हजार करोड़ दिए गए हैं। मापदंड के अंदर आने वाली सभी सड़क पक्की बनेगी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय खाद कारखाना, रिफाइनरी और एनटीपीसी पारदर्शी तरीके से बताए की कितने बाहरी को काम पर रखा गया है। अगर लोकल फार वोकल नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।
सर्विस लेन पर अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को बैठक
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही से आम जनता की सुविधा के लिए बना फुटपाथ व हाइवे का सर्विस लेन पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार है। देवना-पपरौर के समीप पूरे सर्विस लेन में टैंकर लगा हुआ रहता है। मंगलवार को सभी तेल कंपनी, जिला प्रशासन और टैंकर एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जगह देने, पार्किंग, फूड पार्क आदि बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने देवना में फोरलेन निर्माण में बाधक बनें कब्रिस्तान को खाली कराने की मांग जिला प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि जब मंदिर हटाया जा सकता है तो विवादित भूमि पर बना कब्रिस्तान क्यों नहीं। छह माह के अंदर कब्रिस्तान को वहां से हटाकर सर्विस लेन नहीं बनाया जाएगा तो हम खुद इसके लिए आंदोलन करेंगे।