बागपत में जलती चिता से निकाला गया युवती का शव, ऑनर किलिंग की आशंका
(शशि कोन्हेर) : यूपी के जिला बागपत में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए युवती का शव जलती चिता से बाहर निकलवाया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि युवती की मौत हालत बिगड़ने की के कारण हुई है।
बताया गया कि सरुरपुर थाना क्षेत्र के कलीना गांव में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की हालत बिगड़ गई। परिजन ने युवती को मेरठ अस्पताल में ले जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवती की मौत हो जाने पर परिजन वापस लौट आए और गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सुबह बिगड़ी तबीयत, रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि कलीना निवासी सत्यवीर की पत्नी की मौत कई माह पूर्व हो चुकी है। घर पर सत्यवीर की बेटी प्रीति (20) छोटी बहन के साथ रहती थी। मंगलवार की सुबह प्रीति की अचानक हालात बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे मेरठ के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
इसके बाद परिजनों ने युवती के शव को हिंडन नदी के किनारे श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच पुलिस को किसी ने युवती की हत्या किए जाने की आशंका जता जानकारी दे दी।
चिता बुझाकर शव निकलवाया
मौके पर खिवाई चौकी प्रभारी रजनीकांत मय फोर्स के पहुंचे और चिता की आग पर पानी डालकर युवती के शव को बाहर निकलवाया। बाद में युवती के शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। इन्होंने कहा…
चौकी प्रभारी रजनी कांत ने बताया कि मृतक युवती का पिता बाहर रहकर मजदूरी करता है। भाई गांव से बाहर पढ़ाई के लिए गया हुआ है। घर पर दोनों बहनें थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से निकाल कर मोर्चरी हाउस भेज दिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती की मौत पर ऑनर किलिंग आशंका
युवती की मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों की मानें तो युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर लेकर परिजनों ने युवती को डांट दिया था, जिसके बाद युवती ने जहरीले पदार्थ निगल लिया और उससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कह रही है।