बिलासपुर

लक्ष्य निर्धारित कर बालिकाएं बढ़े आगे- कलेक्टर, बाल दिवस पर पंडित देवकी नंदन दीक्षित स्कूल में न्योता भोज का आयोजन

बिलासपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर छात्रों को सामूहिक भोज कराया जाता है। इसी क्रम में बाल दिवस के अवसर पर पंडित देवकी नंदन कन्या स्कूल में आयोजित न्योता भोज में कलेक्टर अवनीश शरण ने शिरकत कर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया। स्कूल शिक्षकों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित न्योता भोज में 300 से अधिक छात्राओं ने भोज का आनंद लिया।

देवकी नंदन कन्या स्कूल में बाल दिवस के मौके पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य मुख्य मंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप विशेष अवसरों पर स्कूली छात्रों को भोज कराना था। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कलेक्टर अवनीश शरण ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में आगे बढ़े, उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण हैं, बालिकाएं शिक्षित होकर अपना भविष्य गढ़े।

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि न्योता भोज में सबके साथ भोजन कर उन्हें अच्छा लगा, छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजेश सिंह, रेणुका पिल्ले ,शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, स्कूल की प्राचार्य कल्पना दुबे, बड़ी संख्या में प्राध्यापक गण और छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button