छत्तीसगढ़

स्थानीय छात्रों को पहले प्राथमिकता दे– सिंह देव

लखनपुर+ (सरगुजा) (मुंन्ना पाण्डेय) : जनपद उपाध्यक्ष  एवं शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने 6 मई दिन शनिवार को ग्राम निम्हा स्वामी आत्मानंद विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।  उन्होंने संस्था में छात्राओं के प्रवेश से मुतालिक प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने मश्वरा देते हुए प्राचार्य को  इस बात का ध्यान  रखने  कहा कि, कोई भी छात्र लखनपुर ब्लाक के दाखिला लेने से वंचित ना रहे ।  पहले पहल स्थानीय छात्राओं को प्राथमिकता दे तब जाकर सीट खाली होने की स्थिति में  दूसरे जगह के बच्चों को प्रवेश  दिया जाए।

सिंह देव ने वहां बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भी मुआइना किया और ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने  समझाइश दिये।
इस दौरान उनके साथ किसान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन, वरिष्ठ शिक्षक शैलेश पांडे सहित निम्हा स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सहित स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button