बिलासपुर

स्कूली बच्चों को अब तक नही हुआ चश्मा वितरण….स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने

(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर जिले में हर साल जुलाई से अक्टूबर माह तक मिडिल स्कूल के बच्चों का शालेय स्वास्थ्य प्रशिक्षण और जांच अभियान आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दृष्टि समस्या वाले बच्चों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन इस बार वर्ष खत्म होने को है, और अभी तक बच्चों को चश्मा वितरण नहीं किया गया है।

नेत्र प्रशिक्षण अभियान का उद्देश्य बच्चों की दृष्टि समस्याओं का समय पर पता लगाना और उनका समाधान करना है। पर इस बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजना का लाभ दृष्टि समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को नहीं मिल पाया है, जिससे हजारों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।अभियान की इस देरी को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।

सवाल यह है कि क्या नेत्र प्रशिक्षण जैसी अहम योजना का लाभ समय पर बच्चों तक पहुंच पाएगा? । इसका जिम्मे दार कौन है,शायद यही कारण है कि शहर मे संचालित चश्मा दुकान बिना किसी जांच और ना ही डॉक्टर के मिनटों में बनाकर दे देते हैं.

Related Articles

Back to top button