छत्तीसगढ़

जंगल में चर रही बकरियों को कार में भरकर भाग रहे, बकरी चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़े….

(शशि कोन्हेर) : जशपुर : जशपुर जिले मे इन दिनो बकरी और मवेशियो की चोरी खूब हो रही है। चोरी के एक दो मामले थाने तक पहुंचते हैं वहीं कई मामले थाने तक पहुंच ही नहीं पाते। जो मामले थाने तक तक नहीं पहूंच पाते, वजह सब जानते हैं। सोमवार को जशपुर जिले के नारायणपुर थाना मे बकरी चोरी का एक मामला प्रकाश मे आया है।

जंगल मे चर रही बकरियो को कार मे भरकर बकरी चोर भाग रहे थे , इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर उन पर पड़ गई और ग्रामीणो ने आरोपियो को घेरकर पुलिस के हवाले कर दिया।

ऐसे मे पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। तीनो आरोपी सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के हैं। नारायणपुर पुलिस तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय मे पेश की है। न्यायालय के आदेश पर तीनो आरोपियो का जेल जाना तय है।

चोरी के संबंध मे प्रार्थी आनंद मिंज पिता जोनक्रूसा मिंज उम्र 48 वर्ष निवासी बच्छरांव घाटतरी थाना नारायणपुर ने पुलिस को बताया कि उसके पास 05 रास बकरा बकरी है, जिसे सोमवार दिनांक 22.05.2023 के सुबह 8.00 बजे चरने के लिए छोडा था, दोपहर के लगभग 12.45 बजे कोरनेलियुस खलखो बताये कि उनके घर पास महुआ पेड के नीचे लगभग 10-12 रास बकरी बैठी थी।

उसी समय एक कार आया और एक लडका उतरा और कार वाला कार लेकर जंगल में घुस गया । कार से उतरा लडका बकरियों को हांक कर जंगल की ओर ले जाकर 01 रास खस्सी बकरा एवं 02 रास बकरी को पकडकर कार में पीछे डाल दिया, डालते हुए कोरनेलियुस की पत्नी देखी और अपने पति को बतायी तब कोरनेलियुस खलखो हल्ला करने लगे, हल्ला करने पर गावं के कलेश्वर, पंकज, अभय के द्वारा पीछा किया गया।

तब कार चालक तेजी से भागने लगे उसी दौरान कपूर उरांव ट्रेक्टर लेकर कोरनेलियुस के घर के पास ट्रेक्टर को रोड में अडाकर रोड को ब्लाक कर दिये, रोड को ब्लाक करने से कार रूक गयी, कार के पीछे 03 रास बकरी था जिसे निकाल कर देखे तो 01 रास खस्सी बकरा मेरा था जिसका कीमत करीब 10000/- रू. एवं पडोसी कमला भगत का 02 रास बकरी छोटा बडा, कीमत करीब 9000/- रू. का चोरी कर भाग रहे थे जिसे पकडे हैं । चोरी करने वाला का नाम पूछने पर अपना अशोक बादी , योगेश बादी एवं संजू उरांव निवासी बतौली देवरी डुमरपारा के रहने वाले बताये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button