नरेंद्र मोदी के गले पर चढ़ने जा रहे हैं; मुंबई मीटिंग से पहले लालू के बिगड़े बोल
(शशि कोन्हेर) : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए। मुंबई रवाना होने से पहले लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। लालू प्रसाद ने कहा कि हम लोग मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं।
लालू ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं और उन्हें हटाना है। वहीं, तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्यो नही जातीय जनगणना कराती है? उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना से ही पता चलेगा कि किसकी स्थिति कैसी है।
इस बीच खबर है कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है। इस गठबंधन में शामिल हुए ज्यादातर विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में आयोजित हुई थी। इसके बाद 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई, जिसमें इस गठबंधन के नाम (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की घोषणा की गई।
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि चुनाव (लोकसभा चुनाव) निर्धारित समय पर ही होगा। कुछ लोग देश में कुछ भी करने में सक्षम हैं, मैं पिछले सात महीने से यह बात बार-बार कहता आ रहा हूं।
सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि हम मुंबई जा रहे हैं और मेरे पास देश की अधिकतम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने पहले भी यही कहा था और आज भी यही दोहरा रहा हूं।