देश

काले कपड़े पहनकर संसद में जाना सही ट्रेंड नहीं “: कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा

(शशि कोन्हेर): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को विधानसभा में राहुल गांधी की संसद की अयोग्यता के बाद कांग्रेस के प्रदर्शनों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा- ‘कल अगर अदालत मुझे किसी चीज में दोषी ठहराती है, तो क्या बीजेपी विधायक काले कपड़े पहनेंगे और प्रदर्शन करेंगे? नहीं… हम सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, लेकिन हम अदालत की अवहेलना नहीं करेंगे. यह ट्रेंड भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है.’

दरअसल, मोदी सरनेम को लेकर आपराधिक मानहानि केस में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. सजा के अगले ही दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई. अब राहुल गांधी को दिल्ली के 10 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला 22 अप्रैल तक खाली करने को कहा गया है.

सोनिया गांधी भी ब्लैक प्रोटेस्ट में हुई थीं शामिल
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने संसद से सड़क तक विरोध-प्रदर्शन किया था. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में कई विपक्षी दल भी शामिल हुए थे.

इससे पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा राहुल गांधी की तुलना इराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन से कर चुके हैं. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे. इस दौरान उनकी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए थे. इसी लुक को लेकर हिमंत ने राहुल गांधी पर तंज कसे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button