बिलासपुर

बिलासपुर के लिए खुशखबरी.. आज सोमवार को जिले में कोरोनावायरस का केवल एक नया मरीज मिला

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज बिलासपुर के लिए खुश और निश्चिंत होने की एक बड़ी वजह है कि आज पूरे जिले मे कोरोनावायरस का मात्र एक संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिला। बीते 1 सप्ताह से कोरोना के प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या पर नजर डालने से आज की संख्या सर्वाधिक कम है।

मात्र एक संक्रमित मरीज के मिलने का मतलब यह है कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रहे तो बिलासपुर को कोरोना के मामले में चिंतित होने की जरूरत नहीं रहेगी। फिर से कहना यह जरूरी है कि, बशर्ते हालात ऐसे ही नियंत्रण में रहे। अब हम आपको बता दें कि बिलासपुर में 25 अप्रैल को 16 नए मरीज मिले थे। 26 अप्रैल को जिले में 37 नए मरीज मिले थे। 27 अप्रैल को 33 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। 28 अप्रैल को जिले में 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। 29 अप्रैल को 19 नए मरीज मिले थे। इसके बाद 30 अप्रैल को मात्र 8 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जबकि आज सबसे कम जिले में केवल एक नए पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मिली है।

कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इस तरह 1 सप्ताह के भीतर दिख रही कमी बिलासपुर के लिए खुशखबरी मानी जा सकती है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस मामले को लेकर चल रही चौकसी को समाप्त कर दिया जाए। कोरोना के मामले में भी हमें ट्रैफिक वालों के 1 नारे को हमेशा याद रखना चाहिए जिसमें कहा जाता
है…सावधानी हटी-दुर्घटना घटी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button