पीने के शौकीनों के लिए खुशखबर… और महंगी नही होगी शराब
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर : पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने औई कई अन्य तरह की चीजों पर महंगाई की मार है। दाम लगातार बढ़ रहे है, लेकिन छत्तीसगढ़ में रहने और पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि राज्य में शराब के दाम नहीं बढ़ेंगे। आबकारी विभाग फिलहाल रेट बढ़ाने के मुड में नही है। लेकिन इस दावे की पुष्टि एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति की घोषणा के बाद होगी।
पुराने दाम में मिलेगी शराब
वर्तमान में जिस ब्रांड की शराब जितने रुपए में उपल्बध थी, अब भी उसी रेट पर बिकेगी। आबकारी विभाग ने रेट बढ़ाने के बजाय बिक्री, राजस्व बढा़ने पर जोर दिया है। लिहाजा रोज बढ़ रही महंगाई के बीच कम से कम पीने वालों पर शराब बीयर का खर्च और भारी नहीं पड़ने वाला है।
इस साल अभी तक शराब बिक्री से सरकार को राजस्व के रुप में पांच हजार अस्सी करोड़ रुपए मिल चुके है। 31 मार्च यानी वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन तक बिकने वाली शराब का हिसाब लगाने पर यह आंकडा और भी बढ़ेगा।