अच्छी खबर… डॉलर के मुकाबले 45 पैसे मजबूत हुआ रुपया
(शशि कोन्हेर) : भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रुपये के लिए आज का शुक्रवार का कारोबारी सत्र लगभग पिछले एक साल में सबसे बढ़िया साबित हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली और ग्रीनबैक में कमजोरी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
जिसके कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 79.24 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी घरेलू इकाई का समर्थन किया।
इंट्रा डे हाई और इंट्रा डे लो के हिलाब से कितना चढ़ा रुपया
आपको बता दें कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा 79.55 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला था। सत्र के दौरान यह इंट्रा डे हाई 79.56 से इंट्रा डे लो 79.17 के बीच रहा।
रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 79.24 पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद से 45 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले सत्र में रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.69 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में लगातार उछाल जारी
शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 57,570.25 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 228.65 अंक या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 17,158.25 पर बंद हुआ। छह मुद्राओं की एक बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत फिसलकर 106.13 पर आ गया।