कोरबा : कोरबा में गेवरा कोयला खदान के जुनाडीह साइडिंग में मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के चार पहिये इससे प्रभावित हुए, जिसके कारण लगभग 4 घंटे तक कोयला लोडिंग का काम प्रभावित रहा. बताया जा रहा है कि कोयला डस्ट के कारण ये हादसा हुआ.
दरअसल, कोरबा रेलवे स्टेशन से जुनाडीह की दूरी 18 किलोमीटर है. जबकि जुनाडीह साइडिंग से गेवरा रोड रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. जूनाडीह एसईसीएल की कोयला साइडिंग है. जहां साइलो के जरिए ट्रेन के डब्बों में कोयला लोडिंग का काम होता है.
यहां से कोयला लोड कर डिमांड के अनुसार परिवहन किया जाता है. यह ट्रैक भी एसईसीएल के अधीन है. जहां से सिर्फ मालगाड़ियों का परिवहन होता है और पावर प्लांटो को कोयला आपूर्ति की जाती है. कोरोना काल से ही गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण कोरबा से गेवरा रोड रेलवे स्टेशन की 8 किलोमीटर के ट्रेक पर भी यात्री ट्रेन फिलहाल नहीं चल रही है.