बिलासपुर

बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – मंगलवार सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस घटना के चलते कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से समाप्त, या परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें:

चिरमिरी-बिलासपुर (18258) और बिलासपुर-चिरमिरी (18257) एक्सप्रेस

अम्बिकापुर-दुर्ग (18242) और दुर्ग-अम्बिकापुर (18241) एक्सप्रेस

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

शहडोल-बिलासपुर मेमू (08739) पेंड्रारोड स्टेशन पर समाप्त

कटनी-बिलासपुर मेमू (08748) शहडोल स्टेशन पर समाप्त

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ये ट्रेनें वैकल्पिक रूटों से गंतव्य तक पहुंचेंगी।

यात्रियों की सहायता के लिए “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया सहित प्रमुख स्टेशनों पर की गई है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button