गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई में पुश्तैनी घर बिका, नए मालिक को कागज सौंपते वक्त भावुक हुए पिता
(शशि कोन्हेर) गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित था। लेकिन अब यह बिक गया है। सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई ने अपना घर बेच दिया है। यह घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित था और इसी घर में सुंदर पिचाई का बचपन बीता था। हालांकि यह सौदा कितने में हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने खरीदा है।
वहीं सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई अपने पुश्तैनी घर का कागज जब नए मालिक को सौंप रहे थे, इस दौरान वह भावुक हो गए। तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने बताया कि दस्तावेज को सौंपते वक्त पिचाई भावुक हो गए क्योंकि यह घर ही उनकी पहली संपत्ति थी।
सी मणिकंदन ने मीडिया को बताया कि सुंदर पिचाई हमारे देश के गौरव हैं और वह जिस घर में रहते थे, उस घर को खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। मणिकंदन एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और उन्होंने यह जानने के बाद घर खरीदने का फैसला किया कि यह वही संपत्ति है जहां सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण हुआ था।
मणिकंदन ने कहा कि सुंदर पिचाई के पिता ने पंजीकरण या स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान अपने बेटे के नाम का उपयोग नहीं किया और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए घंटों इंतजार किया। उन्होंने कहा, “वास्तव में उनके पिता ने पंजीकरण कार्यालय में घंटों इंतजार किया, मुझे दस्तावेज सौंपने से पहले सभी आवश्यक करों का भुगतान किया।”
मणिकंदन ने कहा, “सुंदर की मां ने खुद एक फिल्टर कॉफी बनाई और उनके पिता ने मुझे पहली मुलाकात में ही दस्तावेजों की पेशकश की। मैं उनकी विनम्रता और विनम्र दृष्टिकोण से मंत्रमुग्ध था।” सुंदर पिचाई ने 20 साल की उम्र तक इस घर में समय बिताया और फिलहाल आखिरी बार वे अक्टूबर 2021 में चेन्नई आए थे।