शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का किया आगाज….
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – प्रदेश में महंगाई भत्ता व 7 वे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर समस्त कर्मचारियों में सरकार की हठधर्मिता को लेकर गहरा आक्रोश है।वर्तमान में एक, दो, तीन या पांच दिन के आंदोलन से यह सरकार नही झुकेगी,इस कारण से अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है । कर्मचारी अधिकारी फेसरेशन के द्वारा विगत काफी समय से अपनी दो सूत्रिय मांगो को लेकर अपनी आवाज शासन तक पहुचाने के लिए विभिन्न प्रकार से जद्दोजहद करता आ रहा है किंतु लगातार अपनी मांगो पर अंदेखी होने के कारण अब कर्मचारी इन दिनों आरपार की लडाई के मुड में नजर आने लगे है।
कर्मचारी संघो के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही महंगाई भत्तो और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही भत्तो में लगभग 13 प्रतिशत का अंतर है, जिसको लेकर कई बार ज्ञापन सौपा गया है किंतु सरकार द्वारा महज आसवाशन का पुलिंदा बाधा जाता रहा है, जिसको लेकर अब कर्मचारी कामबंद हडताल का मन बना चुके है, आज हडताल का प्रथम दिन है अगर सरकार हमारी मांगो पर गौर नही करती है तो ये लडाई आगे भी जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां केवल 22 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है और कर्मचारियों को अभी भी 6 वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा़ भत्ता मिल रहा है, जिसके कारण समस्त शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 4000 रुपए से 14000 रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है।