शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर ने मनाया इंजिनियर्स डे
(शशि कोन्हेर) : Alumni of Bilaspur Govt Engineering College और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा इंजीनियर्स डे मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संस्था के प्रतिष्ठित अलमनस श्री विजय कुमार भतपहरी (ऑनलाइन माध्यम से), प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, छ.ग. शासन, विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल संजय शर्मा उनकी पत्नी श्रीमती श्रद्धा शर्मा , एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री TPS Arora ABGEC (Alumni of Bilaspur Govt Engineering College) के चेयरमेन , श्री सुधीर गुप्ता एवं सँस्था के प्राचार्य डा. बी॰एस॰ चावला उपस्थित रहे। इस अवसर पर ABGEC के सदस्य सपत्नीक उपस्थित रहे।
ABGEC द्वारा 20-21 बैच के सभी ब्रांच के टॉपर का सम्मान किया गया। महाविद्यालय के कर्मचारी श्री रामनारायण पैंकरा की पुत्री जिन्होंने नीट 2022 की परीक्षा में ST कैटेगरी में देश में चौथा स्थान हासिल किया है तथा महाविद्यालय के कर्मचारी श्री प्रवीण खेड़कर की पुत्री जो महाविद्यालय की छात्रा रह चुकी है जिनका IIM इंदौर के लिए चयन हुआ है का भी सम्मान ABGEC एवं सँस्था प्रमुख द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एम. विश्वेशरइया को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ABGEC की ओर से श्री सुधीर गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्री रजनीकांत अवस्थी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कीर्ति अवस्थी, श्री ज्योतिर्मय आर्य तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू आर्य, श्री एच.एस ढींगरा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हरप्रीत ढींगरा, श्री परमजीत सलूजा तथा उनकी धर्मपत्नी बिन्नी सलूजा, श्री गोपाल ठाकुर तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा ठाकुर, श्री अनुपम तिवारी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा तिवारी एवं श्री राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
NSS द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन इंद्राणी बोरकर द्वारा दिया गया।
महाविद्यालय से डॉ सीमा चौहान, डॉ ए के शुक्ला, डॉ जी एस सिंह, अन्य कर्मचारी अधिकारी एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।