मिडिल क्लास को टैक्स पर राहत देगी सरकार, बड़ी घोषणा के आसार..
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मोदी 3.0 सरकार का बजट पेश करने जा रही हैं। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट होगा। इससे पहले चुनावी साल होने के चलते 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में खास नीतिगत बदलाव नहीं देखे गए थे। साथ ही मध्यमवर्गीय के लिए खास घोषणाएं सरकार के अंतरिम बजट में शामिल नहीं थीं। हालांकि, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पूर्ण बजट में सरकार टैक्स पेयर्स और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।
बजट 2024 पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी। इसके बाद 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने पूर्ण बजट पेश करेंगी। कैबिनेट मंत्रियों का भी संसद भवन पहुंचना जारी है
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, ‘बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक संकलित सफर होगा। विकसित भारत का जो संकल्प है इस बजट के आधार पर उस लक्ष्य की पूर्ति की तरफ हम तेजी से बढ़ेंगे, ये हमारी आशा है।’
फरवरी में अंतरिम बजट के बाद अब देश को पूर्ण बजट का इंतजार है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार 7वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। खास बात है कि आजाद भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शानमुगम शेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था। तब बजट 197.1 करोड़ रुपये का था।