देश

सरकार की नाकामी,नूंह में झड़प पर बोली कांग्रेस, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा-

(शशि कोन्हेर) : हरियाणा के नूंह  में सोमवार (31 जुलाई) को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान 2 होमगार्ड्स की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही एक शोभायात्रा के दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया. इस दौरान फायरिंग के भी दावे किए गए. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया.

भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की और आग लगा दी. दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बुधवार (2 अगस्त) तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

‘दोषियों को नहीं किया जाएगा माफ’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button