देश

पंजाब राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर राज्यपाल ने लगाई रोक

(शशि कोन्हेर) : आसमान छूते दामों के कारण जहां टमाटर आम जनता की पहुंच से दूर हो गए हैं, वहीं अब पंजाब राजभवन में भी इनका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पंजाब के राज्यपाल ने बड़ा कदम उठाया है।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच पंजाब राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। कुछ हफ्तों से पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लोग टमाटर की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि से जूझ रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दाम की वजह आपूर्ति में आ रही बाधा और जलवायु की परिस्थितियों को माना गया है।

इस्तेमाल बंद करने से मांग में आएगी कमी, दाम भी हो जाएंगे कम
पंजाब राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते ये कदम उठाया गया है। पंजाब की जनता से सहानुभूति दिखाने के लिए राज्यपाल ने यह फैसला किया है।

राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि किसी भी चीज का इस्तेमाल अगर बंद किया जाए तो मांग में कमी की वजह से इसके दाम कम हो जाएंगे। बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नागरिकों को संसाधनों का उचित उपयोग करने के लिए कहा जाए।

अपने संदेश में राज्यपाल ने क्या कहा?
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जनता को होने वाली कठिनाइयों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की है। अपने आवास में टमाटर के उपयोग पर रोक लगाकर राज्यपाल का लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण समय में मितव्ययिता और संसाधनों के उचित उपयोग के महत्व पर ध्यान दिलाना है।

अपने संदेश में राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पडऩा तय है। मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में मौजूद विकल्प पर विचार करेंगे और टमाटर की कीमतों में वृद्धि को कम करने में मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button