शराब तस्करी मामले में दो सहआरोपी को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले मे पुलिस के द्वारा पूर्व में दर्ज शराब तस्करी के मामले में दो सहआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जहां तस्करी में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल की हुई मारुति एकसल 6 वाहन भी पुलिस ने जप्त किया गया है। वहीं अब तक आरोपियों से 30 लाख से ज्यादा की मशरूका जप्त हुई है। वहीं अब तक प्रकरण में पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
जहां आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना मरवाही में पूर्व में दर्ज शराब तस्करी के मामले में दो सह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण में भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तस्करी में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल मारुति एक्सेल 6 वाहन को किया गया है। वही हम आपको बता दें कि अब तक पुलिस ने आरोपियों से लगभग 30 लाख से ज्यादा की मशरूका जप्त हुई है। इसके अलावा अब तक इस मामले में लगभग पांच आरोपियों को गिरफ्तार किए हुए हैं।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों से अब तक मामले में एक पिकअप, एक स्विफ्ट डिजायर, के साथ ही एक मारुति एक्सल 6 वाहन समेत लगभग 10 लाख से ज्यादा की शराब जप्त हो चुकी है। वहीं पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के तस्करी के दो सह आरोपियों में रविन्द्र यादव पिता हरकेश्वर यादव उम्र 19 पता ग्राम कुढेली थाना पटना जिला कोरिया, गोविंद यादव पिता शेष कुमार यादव उम्र 20, पता कुढेली थाना पटना जिला कोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेज दिया गया है।
जहां आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। वही हम आपको बता दें कि लगातार पुलिस के द्वारा शराब के साथ ही अन्य मामलों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसका नतीजा यहां है कि पुलिस ने दर्ज शराब के मामले में कार्यवाही की है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
1. रविन्द्र यादव पिता हरकेश्वर यादव उम्र 19 पता ग्राम कुढेली थाना पटना जिला कोरिया।
2. गोविंद यादव पिता शेष कुमार यादव उम्र 20पता कुढेली थाना पटना जिला कोरिया।