कड़ाके की ठंड से कांपा जीपीएम, कोहरे और शीतलहर का कहर जारी….
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा, गौरेला, और मरवाही इलाके में ठंड ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म चाय का सहारा ले रहे हैं।
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर इस इलाके में भी देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को मुश्किल कर दिया है। सुबह से ही इलाके में कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति में सफर करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने स्कूली बच्चों के समय में बदलाव कर ठंड से राहत देने की कोशिश तो की है, लेकिन चौक-चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।
लोग दिन के समय भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, चाय की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।