बिलासपुर

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल भरनी में सीबीएसई क्लस्टर 1 और 2 एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन…..तीन दिनों तक खिलाड़ी छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

बिलासपुर / सेंट जेवियर हाई स्कूल भरनी बिलासपुर में सीबीएसई क्लस्टर एक एवं दो का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 10 राज्यों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। क्लस्टर वन में भाग लेने वाले राज्य नागालैंड, त्रिपुरा ,असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम है। तथा क्लस्टर 2 में भाग लेने वाले राज्य छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा है जिसके 950 प्रतिभागी लड़के एवं लड़कियां सम्मिलित हो रहे हैं | सभी प्रतियोगिता का आयोजन 3 आयु वर्ग में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष में छात्र तथा छात्राएं शामिल होंगे | इसके साथ ही 105 डेलिगेट्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं |

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सेंट जेवियर हाई स्कूल भरनी के प्राचार्य जितेंद्र सिंह हुंदल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 9, 10 एवं 11 दिसंबर को होगा जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,जैवलिन, लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप गोला प्रक्षेपण,भाला प्रक्षेपण, फ्लैट रेस, रिले रेस, हर्डल रेस ,शॉट पुट ,डिस्कस थ्रो,आदि इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।

सीबीएसई स्पोर्ट्स के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीपांकर मुखोपाध्याय ,सी. बी. एस. ई. स्पोर्ट्स आब्जर्वर ,ओपनिंग सेरिमनी के मुख्य अतिथि आर श्रीनिवासन क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएससी भुनेश्वर होंगे। 10 दिसंबर को दूसरे दिन का स्पोर्ट्स मुख्य अतिथि श्री उमेश पटेल उच्च शिक्षा खेल और युवा विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में होगा।11 दिसंबर के आयोजन की अध्यक्षता श्री बद्री प्रसाद मीणा आईजी आफ पुलिस बिलासपुर रेंज करेंगे इसके साथ ही शाइनी विल्सन पूर्व भारतीय अखिलेश उपस्थित रहेंगे

डॉक्टर जी. एस. पटनायक ,भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष और सेंट जेवियर्स स्कूल की श्रृंखला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में समारोह का सफल आयोजन किया जा रहा है | पत्रकार वार्ता के दौरान मुंगेली सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य शुभेंदु मंडल,बिलासपुर सेंट जेवियर स्कूल की प्राचार्या सुप्रिया ए पी के अलावा प्रवीण भार्गव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button