सेंट जेवियर्स की व्यापार विहार शाखा में विशाल प्रदर्शनी व बाल मेला का आयोजन
बिलासपुर – दिनांक 21.1.23 शनिवार को सेंट जेवियर्स शाला की व्यापार विहार की शाखा में विशाल प्रदर्शनी व बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ . प्रमोद महाजन बिलासपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाला की प्राचार्या मैडम सुप्रिया ए.पी. ने पुष्प गुच्छ दृवारा डॉ . महाजन , शाला के सी.ओ.ओ श्री प्रभाकर पटनायक डायरेक्टर सुश्री लेखाश्री पटनायक का स्वागत किया प्राचार्या महोदया ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को इस आयोजन की बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया ।
छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक प्रदेश के नृत्यों से समां बांध दिया नन्हे – मुन्नों की नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । छात्रों ने शाला में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों से संबंधित कार्यकारी मॉडल व चित्रों की प्रदर्शनी की । इस तरह के आयोजन से बच्चो के रचनात्मक व वैज्ञानिक सृजनशीलता को विकास किया जाता है । इससे बच्चों की पढ़ने के प्रति रुचि जागृत होती है अपने अभिभाषण में शाला की डायरेक्टर सुश्री लेखा पटनायक ने छात्रों के लिए इसे सुनहरा अवसर बताया । शाला के सी.ओ.ओ प्रभाकर पटनायक ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए छात्रों के इस प्रयास की प्रशंसा की । डॉ . रश्मि साव ने शाला के इस अभूतपूर्व प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । विशेष अतिथि फोफेसर प्रेमेन्द्र कुमार जी ने कहा कि छात्रों के इस अभूत प्रयास को देखते हुए लगता है कि हर घर एक कलाम की संभावना है । शाला की उप प्राचार्या मैडम शाइस्ता बेगम , प्रधानाचार्या मैडम रंजना बहादुर तथा सभी शिक्षकगण एवं अभिभावक इस भव्य आयोजन के साक्षी बने । बाल मेला में तरह – तरह के व्यंजनो की दुकाने सजी जिसका सभी ने उसका भरपूर आनंद उठाया । अंत में राष्ट्रगान द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम का समापन किया गया ।