भिलाई

सीसीएन शार्क न्यूज का भव्य शुभारंभ…..सभी डायरेक्टर्स चैनलों के प्रतिनिधि व ऑपरेटर्स रहे मौजूद

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – रविवार को होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में सीसीएन शार्क न्यूज़ नेटवर्क का शुभारंभ हुआ, तखतपुर के लोकप्रिय विद्यायक धर्मजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई विधायक देवेंद्र यादव नें की. आए अतिथि और मेंहमानो नें CCN शार्क न्यूज़ नेटवर्क को अपनी शुभकामनायें दी. सभी कि मौजूदगी मे रंगारंग भव्य शुभारंभ हुआ.

प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज ग्रुप CCN ने भिलाई मे अपना नया चैनल CCN शार्क न्यूज़ लॉन्च किया. रविवार को भिलाई के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल मे आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में तखतपुर के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह, भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव सहित, गणमान्य नागरिक शामिल हुए.चैनल के लॉन्च के मौके पर राजनीति, बिजनेस, प्रशासन, कला और मनोरंजन के क्षेत्र की नामी हस्तियों की मौजूदगी रही.

इस अवसर पर सीसीएन शार्क के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल ने कहा कि उनका रिश्ता दुर्ग भिलाई के उपभोक्ताओं से काफी पुराना है 2003 में जब केबल व्यवसाय के क्षेत्र मे उन्होंने पदार्पण किया तब बिलासपुर के अलावा दुर्गा और भिलाई मे केबल सेवा की शुरूआत कर स्थानीय उपभोक्ताओं और केबल टीवी ऑपरेटर से आत्मीयता का रिश्ता क़ायम किया. प्रतिस्पर्धा और कई कारणों से लम्बे समय से दुरी रही अब फिर से जनता को कम दर पर बेहतर केवल टीवी सेवा देने और दुर्ग भिलाई में कुछ लोगों की मोनोपल्ली खत्म करने,दादागिरी के दम पर व्यवसाय करने वालों से बचाने उपभोक्ताओं को बेहद कम क़ीमत पर पुनः सेवा शुरू किया है इससे दुर्ग और भिलाई के सैकड़ों केबल टीवी ऑपरेटरो का भला होगा. उनके जरिये सीसीएन शार्क का बाधा रहित केबल प्रसारण घरों और व्यवसायिक संस्थानो मे पहुँच रहा है.CCN ग्रुप हमेशा अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है.आए अतिथियों नें कहा कि इस भरोसे को कायम रखने के साथ CCN शार्क न्यूज़ अपनी अलग पहचान भी बनाएगा.

इस अवसर पर डायरेक्टर गजराज पगरिया ने कहा कि अशोक अग्रवाल अपने इरादों के पक्के हैँ जो 20 वर्षों से इस क्षेत्र मे होने से प्रदेश के केबल व्यवसाई और ऑपरेटर उन्हें जानते पहचानते है. उनका जुझारूपन हम सभी को उपभोक्ता सेवा मे सफल बनाएगा. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह विधायक देवेंद्र यादव को डायरेक्टर्स ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. विशेष रूप से मौजूद विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों जी न्यूज़ स्टार एनडीटीवी एबीपी आज तक टीवी 9 समेत सभी प्रतिनिधियों को अतिथियों ने सम्मानित कर शुभकामनायें दी.

Related Articles

Back to top button