दादा बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं, लेकिन देर कर दी; जब अजित पवार से बोले अमित शाह
(शशि कोन्हेर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पुणे में सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार के डिजिटल पोर्टल का अनावरण किया। इस अवसर पर, उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ मंच साझा किया, जो हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का नेतृत्व करने के बाद एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे।
इस दौरान अमित शाह ने अजित पवार को कहा कि वह बहुत समय के बाद सही जगह पर बैठे हैं, लेकिन इसमें देर कर दी। अमित शाह ने कहा, ”सबसे पहले अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और पहली बार मंच पर कार्यक्रम कर रहा है। मैं दादा को एक बात कहना चाहता हूं कि दादा बहुत समय के बाद आप सही जगह पर बैठे हो। यही जगह सही थी, लेकिन बहुत देर कर दी।”
पिछले महीने की शुरुआत में अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी थी। अचानक वे कई विधायकों के साथ राजभवन चले गए थे, जहां पर वे शिंदे-फडणवीस की सरकार में शामिल हो गए। उन्हें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया। उनके अलावा, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे समेत कई अन्य विधायकों को भी महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में जगह दी गई।
इसके बाद अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर भी अपना हक जताया है। यह मामला चुनाव आयोग में है। पवार ने यह कदम उठाने के कुछ दिनों बाद एक अहम बैठक भी की, जहां पर एनसीपी के ज्यादातर विधायक पहुंचे। उसी दिन उनके चाचा शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में काफी कम विधायक देखे गए।
अजित पवार ने साल 2019 में भी बगावत कर दी थी। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ अचानक से तड़के राजभवन में शपथ ली थी, जिसके बाद बवाल मच गया था। हालांकि, बाद में वे एनसीपी में लौट आए थे और उद्धव सरकार में भी डिप्टी सीएम बनाए गए थे।
पिछले महीने अजित पवार द्वारा उठाए गए बड़े कदम से कुछ समय पहले ही शरद पवार ने सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था। इस फैसले से अजित पवार नाखुश बताए जा रहे थे। हालांकि, उन्होंने आधिकारिक रूप से सुप्रिया सुले को जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी थी।