थाने पहुंचे दादा-दादी के झगड़े को, पुलिस ने कुछ ऐसा सुलझाया..!
(शशि कोन्हेर) : एक परिवार में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है लेकिन जब पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो जाता है तो प्यार कम नहीं होता है. इंटरनेट पर दिल छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग जोड़ा इसलिए थाने पहुंच गया क्योंकि उनके बीच झगड़ा हो गया. लड़ाई की मध्यस्थता करने वाला पुलिस अधिकारी एक अनोखा तरीका लेकर आता है, ताकि झगड़ा सुलझ सके और वे खुश होकर वापस अपने घर जा सकें.
पुलिसकर्मी बुजुर्ग जोड़े को मोतीचूर का लड्डू खिलाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी को लड्डू खिलाते वक्त टिप्पणी करने से नहीं कतराता. वह कहता है कि जब उसने उसे लड्डू खिलाया तो वह उसका हाथ काटने की कोशिश कर रही थी.
उन्हें यह टिप्पणी करते देख आस-पास के पुलिस वाले हंस पड़े. दिल छू लेने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह घटना यूपी के शहर गोंडा के कटरा बाजार की है.
झगड़े के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे बुजुर्ग जोड़े को समझाने के लिए गोंडा पुलिस के अधिकारियों ने अथक प्रयास किए. उन्हें समझाया और दोनों के बीच सुलह करवाई. गोंडा पुलिस के एसपी संतोष मिश्रा ने उनके विवाद को सुलझाने में कामयाबी हासिल की और जोड़े को एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर घटना को समाप्त कर दिया।