महान समाज सुधारक थे बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर : अमर अग्रवाल
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं महान समाज सुधारक थे, उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर नगर भाजपा द्वारा आयोजित डॉ.अम्बेडकर चौक पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे महान शिक्षा विद थे वे अशिक्षित और निर्धन लोगों को जागरूक बनाने में काम किया। मानवाधिकार जैसे दलितों एवं दलित आदिवासियों के मंदिर प्रवेश पानी पीने छुआछुत जाति पाति ऊंचनीच जैसी समाजिक कुरूतियों को खत्म करने मनुस्मृति दहन 1927, महाड सत्याग्रह 1928 नासिक सत्याग्रह 1930 येवला की गर्जना 1935 जैसे आंदोलन चलाया। श्री अग्रवाल ने लोगो ंसे आव्हान किया कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर श्री अग्रवाल ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही महावीर जयंती एवं बैशाखी पर्व की भी बधाई एवं शुभकामनायें दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि डॉ.अम्बेडकर जी ने भारत के संविधान का निर्माण कर समाज के हर व्यक्ति को उनके अधिकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाया, वे महान शिक्षाविद भी थे, अनेक आयोग के गठन का मार्ग प्रशस्न कर राजनीतिक ढांचे को मजबूत बनाने वाली सशक्त समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक एवं विदेश नीति बनाई।
इस अवसर पर किशोर राय, चंद्रप्रकाश सूर्या, जयश्री चौकसे, विजय ताम्रकार, उदय मजूमदार, चंदू मिश्रा, महेश चंद्रिकापुरे, जुगल अग्रवाल, रमेश जायसवाल, अमरदास बंजारे, सतीश गुप्ता, अमित तिवारी, निखिल केशरवानी, योगेश बोले, नारायण गोस्वामी, सुनीता मानिकपुरी, अयोध्या डहरिया, अभिषेक राज, मनोज कश्यप, कैलाश गुप्ता, महर्षि बाजपेयी, रीना गोस्वामी, शोभा कश्यप, स्मृति जैन, प्रशांत कश्यप, राकेश वर्मा, साहिल कश्यप, सुकांत वर्मा, पूनम शुक्ला, कविता वर्मा, प्रसुन्न चतुर्वेदी, शरद दुबे, पुष्पा तिवारी, स्मृता, नामदेव, राजेश सिंह, अमन सूर्यवंशी, चित्रेश परिहार, छोटेलाल महिलांगे, वेद रात्रे, सुनील चौहान, जय अवसरिया, देवेश खत्री, अयोध्या डहरिया, जितेन्द्र अंचल सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही इस अवसर पर मिष्ठान का भी वितरण कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बधाई दी।