(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे ने बिलासपुर में वंदे भारत ट्रेन के डिपो निर्माण के लिए 50 से अधिक पेड़ों की शिफ्टिंग की योजना बनाई थी, लेकिन हकीकत में पेड़ों को काट दिया गया। मौके पर मौजूद ठूंठ और कटी लकड़ियां इसकी गवाही दे रही हैं। वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग की टीम को शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची, जहां उन्हें बड़ी संख्या में कटे हुए पेड़ों के ठूंठ और लकड़ियां मिलीं।
जबकि रेलवे ने दावा किया था कि पेड़ों को नई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन शिफ्ट किए गए अधिकतर पेड़ सूख चुके थे।
टीम ने ठेकेदार और कर्मचारियों से वृक्षों की कटाई के लिए अनुमति दस्तावेज मांगे, लेकिन वे दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। वन विभाग ने बताया कि शिफ्टिंग प्रक्रिया में कई सावधानियों का पालन करना जरूरी होता है, जो यहां नजरअंदाज की गईं।
रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह का कहना है कि शिफ्टिंग का काम विशेषज्ञ टीम कर रही है, जो पहले भी कई पेड़ों को शिफ्ट कर चुकी है। हालांकि, यदि पेड़ काटे गए हैं, तो यह गलत है। मामले की जांच जारी है।”