कांवरियों का जत्था महेशपुर धाम के लिए रवाना
(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर (सरगुजा) :
ईश्वर से अटुट प्रेम और सच्ची श्रद्धा दिल में संजोय कांवरियों का काफिला आज शुक्रवार को महेशपुर धाम के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि भोलेनाथ का लश्कर प्रत्येक वर्ष महेशपुर धाम स्थित शिवमन्दिर पहुंचती है। जहां भजन संध्या का आयोजन होता है। सम्मिलित कलाकारों द्वारा धार्मिक गीत संगीत प्रस्तुत किये जाते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति 14 जुलाई को लखनपुर से कांवरियों का जत्था महेशपुर धाम के लिए जरिए वाहन के रवाना हुई है।
हजारों के संख्या में श्रद्धालु इस काफिले में शामिल रहे। रेणुका नदी से कावर में जल भरकर पदयात्रा करते हुए लखनपुर स्थित प्राचीन स्वयं- भू- शिव मंदिर पहुंच शिवलिंग में जलाभिषेक करेंगे । बोल बम का नारा है, बाबा नगरिया जाना जरूर है । बोल बम ।
जैसे उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। कवरिया संघ का एक टोली रवाना हो गई है इसी तरह और टोलियां महेशपुर देवगढ़ धाम के लिए रवाना होगी। शिव भक्तों का काफिला बैजनाथ धाम, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा दूसरे शिव धामों के लिए भी जाने लगी है। यह सिलसिला निरंतर जारी है तथा पूरे सावन महिने भर चलता रहेगा।