जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने चांपा रेलवे स्टेशन में 5 किलो गांजा शाहिद आरोपी को किया गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट ने आज चांपा रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान एक संदीप के व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर दो तीन पर बैठा देख उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा गोल-गोल जवाब देने से जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट को शक हुआ। और उसने युवक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी युवक से 50000 रुपए कीमत का 5 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आये 25 वर्षीय युवक का नाम ललित दलबेहरा बताया जाता है।
वह उड़ीसा के बाघा मुंडा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है। जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने उसके पास से बरामद गांजा के आधार पर मामला बनाकर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
इसकारवायी में जीआरपी के चौकी प्रभारी बी पाणिग्रही प्रधान आरक्षक दलजीत सिंह ठाकुर और जीआरपी एंटी क्राइम टीम के मन्नू प्रजापति लक्ष्मण गायन संतोष राठौड़ तथा सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।