बिलासपुर : पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन मे एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम द्वारा 24/06/2024 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रात्रि चेकिंग के दौरान प्लेट फ़ार्म नंबर 2-3 रायपुर छोर तरफ़ 1 व्यक्ति नाम कल्पेश पाटिल पिता सुरेश गोरख पाटिल उम्र 26 वर्ष पता धुली मुंबई का रहने वाला है ।
ट्रेन के इंतज़ार में प्लेट फ़ार्म नंबर 2-3 में बैठा था जो चेकिंग के दौरान पूछने से अपने आप को मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फ़ोर्स में होना बताया .
फिर पकड़े जाने पश्चात् जब उनकी पिट्ठू बैग की तलाशी लिया गया जिसमे 18 किलो ग्राम गाँजा मिला क़ीमत 360000/-रू. तीन लाख साठ हज़ार रुपया लगभग आंकी गई है।
पूर्व में भी 10 किलो मादक पदार्थ गाँजा में जीआरपी थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 60/24 जेल गया था जो जमानत पर छूटा है ।
जोइस बार भी उड़ीसा से मुंबई लेजाना बताया और रोज़ का अपना धंधा होना बताया जिसे पकड़ कर बिलासपुर थाना जीआरपी को सुपुर्द किया जहां बिलासपुर के अप.क्र.88/24 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदानबिलासपुर प्रभारी स उ नि भोला नाथ मिश्रा हमराह स्टाफ़ एवं जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति संतोष राठौर सौरभ नगवांसी लक्ष्मण गाइन का विशेष योगदान रहा।